बिहारशरीफ, जुलाई 2 -- एसपी ने मानवता की पेश की मिसाल, अपने वाहन से घायलों को पहुंचाया अस्पताल रौंदी मोड़ पर दो टोटो की टक्कर में चार लोग हो गये थे घायल चांदी पहाड़ में हुई गोलीबारी का जायजा लेने गये थे एसपी फोटो 02 शेखपुरा 03 - चांदी पहाड़ के कंस्ट्रक्शन साइड का जायजा लेते एसपी बलिराम कुमार चौधरी। शेखपुरा, हिन्दुस्तान संवाददाता। एसपी बलिराम कुमार चौधरी ने मानवता की अनूठी मिसाल पेश की है। उमस भरी गर्मी में स्वयं घंटेभर तक सड़क किनारे खड़े रहे और अपने वाहन से सड़क हादसे में घायल चार लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचवाया है। दरअसल, बुधवार को एसपी चांदी पहाड़ में हुई गोलीबारी का जायजा लेने गये थे। लौटने के दौरान जब एसपी का वाहन रौंदी मोड़ पर पहुंचा तो देखा कि दो टोटो में टक्कर होने के बाद चार लोग घायल होकर सड़क पर तड़प रहे हैं। यह देख एसपी वाहन स...