हापुड़, मार्च 18 -- पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस टीम में शामिल जनपद में तैनात महिला हेडकांस्टेबल नेहा तेवतिया को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर मेडल पहनवाकर सम्मानित किया पंजाब के जालंधर में आयोजित ऑल इंडिया पुलिस कबड्डी टूर्नामेंट में उत्तर प्रदेश पुलिस टीम में जनपद हापुड़ से प्रतिभाग करने वाली महिला हेडकांस्टेबल नेहा तेवतिया द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सिल्वर मेडल प्राप्त किया गया। पुलिस अधीक्षक कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने महिला हेडकांस्टेबल का उत्साहवर्धन करते हुए प्रदत्त मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...