जहानाबाद, मार्च 8 -- जहानाबाद, निज प्रतिनिधि। स्थानीय पुलिस ऑफिस में शनिवार को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने यहां के महिला पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों को शुभकामनाएं दी। उनकी समस्याएं सुनी और उसका निराकरण करने के लिए आश्वासन दिया। इस मौके पर कई महिला पुलिस कर्मियों को एसपी ने स्किल डेवलपमेंट पर जोर देते हुए नए कौशल सीखने और मौजूदा कौशल को और बेहतर बनाने की नसीहत दी। साथ ही स्वस्थ रहने के लिए अनेक कार्यक्रम एवं योजनाएं चलाने हेतु आश्वासन दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...