कटिहार, जुलाई 21 -- मनिहारी। पुलिस अधीक्षक शिखर चौधरी ने रविवार को मनिहारी थाना का औचक निरिक्षण किया। जिले का पदभार संभालने के बाद पुलिस कप्तान का मनिहारी में पहला दौड़ा था। सावन की महत्ता को देखते हुए एसपी सबसे पहले गंगा तट पहुंच कर शिव भक्तों के सुरक्षा की जानकारी लिए। गंगा तट पर मुख्य पार्षद राजेश कुमार उर्फ लाखो यादव ने नगर पंचायत की ओर से चल रहे सारी व्यवस्था से एसपी को अवगत कराया। मुख्य पार्षद ने एसपी को बताया कि मनिहारी गंगा तट पर रेलवे की जमीन के नाम पर अवैध वसूली की जा रही है। उन्होंने इस वसूली को बंद कराने का मांग किया। उन्होंने एसपी से ओवर लोडिंग नाव परिचालन पर भी रोक लगाने की मांग किया। एसपी ने बताया कि गंगा नदी के जलस्तर मे लगातार वृद्धि हो रही है। जिसके कारण गंगा तट पर बेरेकेटिंग, चेंजिंग रूम आदि को श्रद्धालुओं की सुरक्षा के...