लखीसराय, मई 6 -- सूर्यगढ़ा, निज प्रतिनिधि। एसपी अजय कुमार ने गत सोमवार की रात में प्रखंड के रामपुर गांव में चल रहे श्री श्री 1008 सूर्यनारायण महायज्ञ में भक्ति के गीतों पर आधारित कार्यक्रम का उद्घाटन किया। उनके साथ अन्य पुलिस अधिकारी भी थे। महायज्ञ समिति के आयोजन मंडली के सदस्यों के द्वारा एसपी को सम्मानित भी किया गया। उन्होंने महायज्ञ की व्यवस्था की सराहना की। कथा प्रस्तुति की प्रशंसा की गई। मानो गांव की बेटी और मुजफ्फरपुर में रह कर संगीत क्षेत्र में चर्चित गायिका अंकिता ठाकुर के द्वारा भक्ति के गीतों को सुनकर लोग मुग्ध हो गए। वहीं वृंदावन की राष्ट्रीय कथा प्रवाचिका देवी सत्याचार्या के द्वारा गत रात भरत मिलाप कथा की सुंदर प्रस्तुति से लोग भाव विभोर हो गए। भरत के चरित्र का बखान सुनकर आनंदित हो गए। इसी प्रकार सोमवार की रात में भगवान राम के...