सीतापुर, जुलाई 22 -- सीतापुर, संवाददाता। एसपी अंकुर अग्रवाल ने सीतापुर बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन-वन की बुकलेट का विमोचन किया गया। जिसका पोस्टर डीएम अभिषेक आनंद ने जारी किया था। इस तीन दिवसीय प्रतियोगिता का शुभारंभ खालिद अंजुम, अपर जिलाधिकारी (न्यायिक) व संजीव कुमार सिंह, प्रभारी क्रीड़ाधिकारी ने किया था। प्रतियोगिता में प्रदेश के विभिन्न जनपदों से लगभग 200 से अधिक प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया था। एसपी ने आयोजनकर्ताओं को सीतापुर बैडमिंटन प्रीमियर लीग सीजन-वन के सफल एवं शानदार आयोजन की बधाई दी और समय-समय पर इस प्रकार की प्रतियोगिताओं को कराते रहने का सुझाव दिया। इस अवसर पर जिया चैंबर क्लब अध्यक्ष तनवीर अख्तर अंसारी, सचिव क्षितिज त्रिपाठी व रवि आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...