संतकबीरनगर, नवम्बर 18 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने सोमवार को कार्यालय में दुधारा, बेलहरकला, महुली व मेंहदावल के बीट व्यवस्था की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने बीट अधिकारियों की बीट बुक का अवलोकन किया तथा उसमें अंकित सूचनाओं, शिकायतों एवं निराकरण की स्थिति का विस्तृत निरीक्षण किया। एसपी ने दुधारा थाने के बीट अधिकारी मुख्य आरक्षी रजनीश कुमार पाठक, महिला आरक्षी आरती सिंह, बेलहरकला के बीट अधिकारी आरक्षी रोहित कुमार, महुली के बीट अधिकारी आरक्षी सूर्य प्रताप यादव तथा मेंहदावल के बीट अधिकारी आरक्षी संदीप कुमार गुप्ता की बीट बुक का निरीक्षण किया । दुधारा की महिला आरक्षी आरती सिंह की बीट बुक प्रविष्ठियां पूर्ण न होने पर स्पष्टीकरण का आदेश दिया गया। एसपी ने बीट प्रणाली को और अधिक सुदृढ़ एवं प्रभावी बनाया जाने का निर्देश दिय...