सोनभद्र, जून 22 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा ने शनिवार की शाम थाना बीजपुर का निरीक्षण किया। इस दौरान संपूर्ण थाना परिसर का भ्रमण कर थाना कार्यालय, सीसीटीवी, हवालात, कंप्यूटर कक्ष, महिला हेल्प डेस्क, पुलिस बैरक, भोजनालय आदि का निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था को देखा। निरीक्षण के दौरान एसपी ने अपराध रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, त्योहार रजिस्टर, भूमि विवाद रजिस्टर, बीट सूचना रजिस्टर तथा अन्य अभिलेखों का निरीक्षण कर उन्हें बेहतर व अद्यावधिक करते हुए उनके व्यवस्थित रख-रखाव का निर्देश दिया। थाने पर दाखिल विभिन्न अभियोगों से संबंधित माल/वाहनों के संबंध में न्यायालय के निर्णय के बाद विधिक निस्तारण सुनिश्चित करने, आईजीआरएस संदर्भों का सयबद्ध एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के लिए कहा। कहा कि अपराध एवं अपराधियों पर प्रभावी अंकुश ल...