अमरोहा, जुलाई 27 -- शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन हुआ। पुलिस-प्रशासनिक अधिकारियों ने शिकायतें सुनकर निस्तारण किया। एसपी अमित कुमार आनंद रजबपुर थाने पहुंचे व दिवस में आई शिकायतों को सुना। अधीनस्थों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण का निर्देश देते हुए लापरवाही न बरतने की हिदायत दी। वहीं रजबपुर थाने में विशेष दिवस के दौरान प्राप्त एक जमीन संबंधी शिकायत का निस्तारण नहीं हो सका। एसपी ने जोर देते हुए कहा कि जमीनी विवादों की शिकायतों का पंजीकरण कर राजस्व व पुलिस विभाग की गठित टीम मौके पर जाकर बिना किसी पक्षपात के तय समयावधि के अंदर निस्तारण सुनिश्चित करें। ध्यान रहे कि शिकायत की पुनरावृत्ति नहीं होनी चाहिए। अगर विवाद दोबारा सामने आया तो निश्चित कार्रवाई की चेतावनी दी। वहीं महिला अपराधों पर प्रभावी अंकुश लगाने संग त्वरित कार्रवाई ...