मैनपुरी, दिसम्बर 3 -- एसपी गणेश प्रसाद साहा ने बुधवार को थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान थाना प्रभारी से अपराध व उन पर की गई कार्रवाई के संबंध में जानकारी ली। अपराध रजिस्टर व अभिलेखों का रखरखाव देखा। इसके अलावा उन्होंने थाना परिसर की बैरक का भी निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने थाना प्रभारी आशीष दुबे से थाना में दर्ज मामलों की जानकारी ली। वहीं अपराध मुकदमों पर की गई कार्रवाई के बारे में पूछा। एसपी ने थाना प्रभारी से कहा कि वह पंचायत चुनाव के मद्देनजर कार्रवाई लगातार जारी रखें। अराजक तत्वों पर सख्ती के साथ कार्रवाई की जाए। गांव के सभ्रांत लोगों से संपर्क कर स्थिति का जायजा लेते रहें। दस दौरान एसपी ने थाना परिसर स्थित कंप्यूटर कक्ष, मुंशी कक्ष, हवालात, मैस आदि का भी निरीक्षण कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...