दुमका, सितम्बर 3 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार ने मंगलवार को बासुकीनाथ मेला क्षेत्र का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने शिवगंगा तट, बासुकीनाथ मेला क्षेत्र, क्यू कंपलेक्स, संस्कार मंडप, कांवरिया पथ आदि का घूम-घूम कर निरीक्षण किया। कहा कि भादो पूर्णिमा व अढैया मेला में आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई कठिनाई नहीं हो इसका खास ख्याल रखें। बासुकीनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर निगरानी, मेला क्षेत्र व उपद्रवी तत्वों की निगहबानी सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की। एसपी ने मेला क्षेत्र व मंदिर परिसर में प्रतिनियुक्त पुलिस पदाधिकारियों व जवानों को विधि-व्यवस्था संधारण को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया। कहा कि बासुकीनाथ में आने वाले यात्री वाहन एवं स्थानीय वाहनों के सड़क किनारे ठहराव को लेकर वाहन संचालकों को सख्त निर्द...