दुमका, जून 11 -- जरमुंडी, प्रतिनिधि। बासुकीनाथ मंदिर में श्रद्धालुओं के लिए पूजा-अर्चना की व्यवस्था का जायजा लेने मंगलवार को दुमका एसपी पीताम्बर सिंह खेरवार बासुकीनाथ पहुंचे। इस क्रम में उन्होंने बासुकीनाथ मंदिर, शिव गंगा तट, संस्कार मंडप सहित विभिन्न स्थलों का घूम घूम कर जायजा लिया। कहा मंदिर प्रबंधन व जिला प्रशासन के द्वारा पूरा प्रयास होगा कि आने वाले श्रद्धालुओं को बेहतर तरीके से सुगमतापूर्वक दर्शन पूजन कराया जा सके। आने वाले श्रद्धालु सुगमतापूर्वक जलाभिषेक कर घर वापस लौट सके इसको लेकर जिला प्रशासन और मंदिर प्रबंधन के द्वारा आवश्यक तैयारियां की जा रही है। पुलिस अधीक्षक पीतांबर सिंह खेरवार ने बासुकीनाथ मन्दिर क्षेत्र में विधि-व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान बासुकीनाथ मेला क्षेत्र, मंदिर परिसर, शिवगंगा तट का जायजा लिया एवं मौके पर म...