गोपालगंज, मई 30 -- - तस्करी पर नजर रखने और सघन जांच के दिए निर्देश कहा जांच में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं की जाएगी बर्दाश्त कुचायकोट। एक संवाददाता गोपलगंज के एसपी अवधेश दीक्षित ने गुरुवार की रात यूपी-बिहार सीमा स्थित बलथरी चेकपोस्ट का औचक निरीक्षण किया। एसपी के अचानक पहुंचने की सूचना से चेकपोस्ट पर तैनात कर्मियों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने वहां मौजूद पुलिस पदाधिकारियों से कहा कि उत्तर प्रदेश से बिहार में प्रवेश करने वाले सभी वाहनों की सघन जांच की जाए। उन्होंने शराब तस्करी, हथियार और अन्य प्रतिबंधित सामग्री लाने वालों पर तत्काल कार्रवाई करने का निर्देश दिया। एसपी ने स्पष्ट किया कि जांच में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। दोषी पाए जाने पर संबंधित पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई होगी। उन्होंने कहा कि अपराध नियं...