गोपालगंज, दिसम्बर 13 -- बरौली, एक संवाददाता। एसपी ने शनिवार को बरौली थाना परिसर में जनता दरबार आयोजित कर विभिन्न क्षेत्रों से आए फरियादियों की समस्याएं सुनीं। दिनभर चले जनता दरबार में 50 से अधिक फरियादियों की शिकायतें दर्ज की गईं। इस दौरान एसपी अवधेश दीक्षित ने कई मामलों का प्राथमिक स्तर पर ही ऑन द स्पॉट समाधान कर दिया।जबकि शेष मामलों में त्वरित जांच कर नियमानुसार कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया। जनता दरबार में बतरदेह, पेट विरेचा, सरफरा, मिर्जापुर, प्यारेपुर समेत आसपास के इलाकों से बड़ी संख्या में लोग अपनी शिकायतें लेकर पहुंचे। जनता दरबार में अधिकांश शिकायतें भूमि विवाद, आपसी तनाव तथा स्थानीय स्तर पर उत्पन्न समस्याओं से संबंधित रहीं। फरियादियों ने अपनी बात रखते हुए शीघ्र समाधान की मांग की। एसपी ने सभी मामलों को गंभीरता से सुनते हुए संबं...