कानपुर, दिसम्बर 8 -- कानपुर देहात। एसपी श्रृद्धा नरेन्द्र पाण्डेय ने सोमवार को सिकंदरा को छोड़कर सभी सर्किल के सीओ के कार्यक्षेत्र में परिवर्तन किया है। भोगनीपुर के सीओ रहे संजय कुमार सिंह अब सीओ सदर होगें। एसपी की ओर से जारी गश्ती में सदर सीओ रहे संजय वर्मा को सीओ भोगनीपुर की जिम्मेदारी दी गई है। वहीं भोगनीपुर सीओ संजय कुमार सिंह अब सीओ अकबरपुर की कमान संभालेंगें। इनको साथ में सीओ इलेक्शन की भी जिम्मेदारी रहेगी। सीओ रसूलाबाद सौरभ वर्मा को सीओ डेरापुर की जिम्मेदारी के साथ ही सीओ क्राइम की भी जिम्मेदारी दी गई है। सीओ प्रिया सिंह सीओ सिकंदरा बनी रहेंगी इसके साथ ही वह सीओ लाइन का भी कामकाज देखेंगीं। सीओ ट्रैफिक रहे आलोक कुमार अब सीओ रसूलाबाद व यूपी 112 की कमान संभालेंगें। सीओ डेरापुर राजीव सिरोही को सीओ ट्रैफिक और एकाउंट की जिम्मेदारी सौंपी ग...