बाराबंकी, अगस्त 24 -- बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय शनिवार की रात अचानक बड्डूपुर थाना पहुंच गए। एसपी के अचानक आने से वहां हड़कंप मच गया। आनन-फानन पूरा स्टॉफ अलर्ट हो गया। इसके बाद एसपी ने थाना प्रांगण, कार्यालय, मालखाना, हवालात, शस्त्रागार, महिला हेल्प डेस्क एवं अभिलेखों का गहन निरीक्षण किया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा थाने पर साफ-सफाई, अभिलेखों के सुव्यवस्थित रख-रखाव तथा थाने पर आने वाले आमजन की समस्याओं के त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों व अधिकारियों से बातचीत कर उनकी समस्याएं पूछी। सभी कार्मिकों को सतर्कता, संवेदनशीलता व अनुशासन के साथ जनता से व्यवहार करने के निर्देश दिये।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...