किशनगंज, नवम्बर 4 -- पुलिस कर्मियों को एलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया शराब तस्करी न हो इस पर विशेष रूप से निगरानी बरते जाने का निर्देश दिया किशनगंज। संवाददाता विधानसभा चुनाव के मद्देनजर एसपी सागर कुमार लगातार जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों का जायजा ले रहे हैं। इसी क्रम में एसपी सागर कुमार सोमवार की शाम को किशनगंज विधानसभा के अलग-अलग क्षेत्रों का जायजा ले रहे थे। वे निरीक्षण करने निकले थे। इस दौरान एसपी श्री कुमार ने बज्र गृह और संतरी पोस्ट का निरीक्षण किया। एसपी ने सुरक्षा सहित विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल की। वहां लगे सीसीटीवी कैमरे के संचालन आदि पर चर्चा की। एसपी ने मौजूद सुरक्षा कर्मी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। एसपी ने पूरे स्थल का जायजा लिया। इसके बाद विभिन्न चेक पोस्टों का भी जायजा लिया गया। निरीक्षण के क्रम में बंगाल की सीमा से लग...