गोंडा, जून 28 -- गोण्डा। पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल ने कोतवाली नगर में शिकायतों की सुनवाई कर अधिकारियों को त्वरित निस्तारण के निर्देश दिये हैं । उन्होने फरयादियों की समस्याओं के समाधान में लापरवाही बरते जाने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी है। शनिवार को जिले के सभी थानों में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। एसपी विनीत जायसवाल ने नगर कोतवाली पहुंचकर समाधान दिवस मे जन शिकायतों की सुनवाई की। इस दौरान आठ शिकायती पत्र प्राप्त हुए। शिकायतों के निस्तारण के लिए राजस्व व पुलिस की संयुक्त टीम गठित कर मौके पर भेजा गया है। एसपी ने जन शिकायतों पर शिकायतकर्ता को आश्वस्त किया कि पुलिस, राजस्व की टीम जमीन सम्बन्धी शिकायतों को मौके पर जांच कर कार्यवाही सुनिश्चित करेंगी। इसी तरह समस्त राजपत्रित अधिकारियों ने अपने अपने क्षेत्र के थानों पर व प्रभारी निरीक्षको...