पीलीभीत, सितम्बर 29 -- पीलीभीत। नारी शक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने के लिए आयोजित मैराथन दौड़ का समापन किया गया। समापन पर एसपी अभिषेक यादव ने होनहारों को सम्मानित किया। साथ ही कहा कि महिलाए निडर बनें और आत्मनिर्भरता के साथ आगे बढ़ें। मिशन शक्ति फेज 5 के अंतर्गत पुलिस द्वारा नकटादाना चौराहा से गांधी स्टेडियम तक महिला मैराथन दौड़ का एएसपी विक्रम दहिया ने झंड़ी दिखा कर शुभारंभ किया। अपर पुलिस अधीक्षक व सहायक पुलिस अधीक्षक नताशा गोयल की अगुवाई में नारी शक्ति के सम्मान और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा देने को दौड़ गांधी स्टेडियम तक संपन्न हुई। इसमें जिपं अध्यक्ष डा.दलजीत कौर, पालिकाध्यक्ष डॉ आस्था अग्रवाल, न्यायधीश फ़ैमिली कोर्ट श्वेता, एडीएम एफआर ऋतु पुनिया, एडीएम जे रोशनी यादव, मीनाक्षी पाठक, एसडीएम श्रद्धा सिंह, सीएमओ आलोक शर्मा समेत स...