बलिया, जनवरी 15 -- बलिया। पुलिस लाइन के मैदान में गुरुवार को सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। एसपी ओमवीर सिंह ने प्रशिक्षु सिपाहियों से बातचीत किया। उन्होंने सरकार की ओर से सैनिक कल्याण के लिये चलायी जा रही योजनाओं के बारें में जानकारी दी। पुलिस अधीक्षक ने जवानों को मानव संपदा पोर्टल, साइबर क्राइम, यक्ष ऐप, यातायात नियम, जेडएफडी और बीट क्षेत्र में कर्तव्य आदि के संबंध में जानकारी दी गई। इस मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) कृपा शंकर, क्षेत्राधिकारी नगर मो# उस्मान, आरटीसी प्रभारी अमरजीत यादव, प्रतिसार निरीक्षक राम बेलास आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...