बिजनौर, जून 27 -- बिजनौर। एसपी अभिषेक झा ने प्रशिक्षु रिक्रूट से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को जाना तथा प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, अनुशासित एवं प्रभावी बनाने के आवश्यक निर्देश दिए। शुक्रवार को एसपी अभिषेक झा ने रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में शुक्रवार परेड की सलामी ली गई एवं निरीक्षण किया। परेड के दौरान टोलीवार ड्रिल का आयोजन कर अनुशासन एवं एकरूपता पर बल दिया। एसपी ने प्रशिक्षु रिक्रूट पुलिसकर्मियों से संवाद कर उनकी समस्याओं एवं सुझावों को जाना तथा प्रशिक्षण व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़, अनुशासित एवं प्रभावी बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिए। परेड के बाद एसपी अभिषेक झा ने पुलिस लाइन स्थित विभिन्न शाखाओं, जेटीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम की कक्षाओं, मेस, आवासीय सुविधा एवं अनुशासन आदि का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों को निर्द...