किशनगंज, दिसम्बर 5 -- किशनगंज, संवाददाता। एसपी सागर कुमार ने शुक्रवार को जिले के प्रशिक्षण केंद्र में चल रही विभिन्न प्रशिक्षण कक्षाओं का विस्तृत निरीक्षण किया। इस औचक निरीक्षण का उद्देश्य प्रशिक्षण की गुणवत्ता, अनुशासन, अभ्यास सत्रों की प्रगति और प्रशिक्षुओं की उपस्थिति की वास्तविक स्थिति को परखना था। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने कक्षाओं में चल रहे पाठ्यक्रमों का जायजा लिया तथा प्रशिक्षकों से प्रशिक्षण के स्वरूप, तकनीकी पहलुओं और व्यवहारिक अभ्यास से जुड़ी जानकारी प्राप्त कीं। पुलिस अधीक्षक ने प्रशिक्षण कक्षाओं में मौजूद प्रशिक्षुओं से संवाद भी किया। उन्होंने प्रशिक्षण के दौरान आने वाली चुनौतियों, आवश्यक संसाधनों तथा अभ्यास सत्रों के बारे में प्रशिक्षुओं की राय जानी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पुलिस सेवा केवल एक नौकरी नहीं, बल्कि समा...