समस्तीपुर, दिसम्बर 6 -- समस्तीपुर। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे नवनियुक्त सिपाहियों का शुक्रवार की सुबह एसपी अरविंद प्रताप ने निरीक्षण किया। इस दौरान एसपी ने प्रशिक्षण व्यवस्था, अनुशासन, शारीरिक दक्षता तथा कानून संबंधी क्लासों की विस्तृत जानकारी ली। वहीं परेड ग्राउंड में सिपाहियों की ड्रिल, शारीरिक प्रशिक्षण एवं हथियार संचालन संबंधी अभ्यास का जायजा लिया। एसपी ने प्रशिक्षुओं को अनुशासन को पुलिस सेवा की मूल पहचान बताते हुए प्रशिक्षण अवधि में प्रत्येक गतिविधि को गंभीरता से सीखने की सलाह दी। साथ ही प्रशिक्षकों से भी प्रशिक्षण की गुणवत्ता और समयबद्धता सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। एसपी ने कहा कि पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ दिया गया प्रशिक्षण ही आगे उत्कृष्ट पुलिसिंग का आधार बनता है। निरीक्षण के दौरान बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र की ...