मोतिहारी, दिसम्बर 6 -- मोतिहारी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने शुक्रवार को मोतिहारी पुलिस केंद्र में संचालित प्रशिक्षु सिपाहियों के प्रशिक्षण वर्ग का निरीक्षण किया। इस दौरान प्रशिक्षण की प्रगति की विस्तृत समीक्षा करते हुए एसपी ने सिपाहियों से संवाद किया। बेहतर पुलिसिंग, स्मार्ट पुलिसिंग व अनुशासन की अनिवार्य भूमिका पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों से कहा कि पुलिस सेवा केवल नौकरी नहीं है, बल्कि एक पूर्ण जिम्मेदारी व कर्तव्य है। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षु सिपाहियों के वजन को लेकर भी कई दिशा-निर्देश दिया। कहा कि जिन प्रशिक्षु सिपाहियों को वजन कम नहीं हो रहा है, उनका मीठा खाना बंद होना चाहिए। मोतिहारी पुलिस केंद्र में प्रशिक्षण प्राप्त करनेवाले सिपाही टॉप क्लास के होने चाहिए। इसके बाद एसपी प्रशिक्षण केंद्र के मेस का निरीक्षण करने पहुंचे।...