हापुड़, दिसम्बर 30 -- पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने कोतवाली हापुड़ नगर क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए नव वर्ष को लेकर की गई सुरक्षा व्यवस्था को परखा। इसके साथ ही पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही चेतावनी दी कि सुरक्षा व्यवस्था में खामी पाने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंगलवार का शाम को पुलिस अधीक्षक ज्ञानंजय सिंह ने कोतवाली क्षेत्र में पैदल गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। एसपी ने पुलिस अधिकारियों को निर्देशित किया कि वर्ष 2026 के लिए अपना ड्यूटी चार्ट बना लें और पर्याप्त संख्या में नाइट ड्यूटी लगाई जाए। प्रमुख स्थलों का राजपत्रित अधिकारी स्वयं भ्रमण करें, यह सुनिश्चित किया जाए कि कोई नई परंपरा ना डाली जाए ।बिना लाइसेंस के पार्टी करने की अनुमति ना दें, अन्यथा शराब पीकर झगड़े से कानून-व्यवस्था प्रभावित होने क...