संभल, जुलाई 23 -- संभल। कलक्ट्रेट सभागार में मंगलवार को सैनिक कल्याण की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई एवं मुख्य विकास अधिकारी गोरखनाथ भट्ट ने की। बैठक का उद्देश्य पूर्व सैनिकों से जुड़े विभिन्न मुद्दों की समीक्षा और समाधान करना था। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कमांडर संदीप चड्ढा ने पिछली बैठक में उठाए गए मामलों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। पूर्व सैनिकों ने राशन की दुकानों में उनके लिए आरक्षण की जानकारी मांगी, जिस पर मुख्य विकास अधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि अगली बैठक में पूरी जानकारी प्रस्तुत की जाए। सीडीओ गोरखनाथ भट्ट ने पूर्व सैनिकों से अपील की कि वे ग्राम सभाओं में सक्रियता से भाग लें और प्राथमिक शिक्षा के विकास में सहयोग करें। उन्होंने ग्राम प्रधानों के साथ मिलकर गाँव को संवारन...