मऊ, दिसम्बर 28 -- मऊ, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक इलामारन ने रविवार को पुलिस लाइन और थाना सरायलखंसी का औचक निरीक्षण करके जायजा लिया। इस दौरान एसपी ने निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर विशेष ध्यान रखने का निर्देश जारी किया। साथ ही साथ सभी शातिर अपराधियों को चिन्हित करते हुए अपराधियों के ऊपर ठोस कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया। वहीं थाने पर आने वाले फरियादियों की शिकायतों का निस्तारण प्राथमिकता के साथ त्वरित गति से करने का भी निर्देश जारी किया। चेताया कि फरियादियों की शिकायत का निस्तारण करने में लापरवाही करने वालों के ऊपर सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस अवसर पर प्रतिसार निरीक्षक अरूण कुमार सिंह, प्रभारी निरीक्षक सरायलखन्सी संजय सिंह समेत पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...