समस्तीपुर, सितम्बर 17 -- समस्तीपुर। पुलिस लाइन में नवनियुक्त सिपाहियों को अनुशासन, शारीरिक दक्षता और कानून से संबंधित प्रशिक्षण दिया जा रहा है ताकि वे हर परिस्थिति में समाज की सुरक्षा कर सकें। मंगलवार को एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने पुलिस लाइन स्थित बुनियादी प्रशिक्षण केंद्र और परेड ग्राउंड का निरीक्षण किया। इस दौरान रैतिक परेड में सिपाहियों की फिटनेस, अनुशासन और वर्दी की स्वच्छता की जांच की गई। एसपी ने बैरकों, शाखाओं और वाहनों का भी निरीक्षण कर आवश्यक निर्देश दिए। प्रशिक्षण में गिरफ्तारी, तलाशी, आत्मरक्षा, हथियार संचालन और संचार कौशल पर विशेष जोर दिया जा रहा है। पुलिस सभा में एसपी ने पुलिसकर्मियों की समस्याएं सुनीं और त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...