सिद्धार्थ, जून 21 -- सिद्धार्थनगर। पुलिस लाइन सभागार में एसपी डॉ अभिषेक महाजन ने पुलिस पेंशनर्स के साथ गोष्ठी की। उनकी समस्याएं सुनीं और निदान का भरोसा दिया। एसपी ने उत्तर प्रदेश पुलिस पेंशनर्स कल्याण संस्थान के तहत पुलिस पेंशनर्स की गोष्ठी में उनकी की समस्याओं और सुझाव को सुनकर आश्वासन दिया कि समस्याओं का तत्काल समाधान किया जाएगा। पुलिस पेंशनर्स को अवगत कराया गया कि बीट पुलिस अधिकारी के गांव में पहुंचने पर उसका अपेक्षित सहयोग करें। साइबर अपराधों के संबंध में सभी को सचेत किया और अपनी ओटीपी किसी को भी शेयर ना करने के लिए बताया। पुलिस के कार्यों का जनता में फीडबैक व सुझाव भी देते रहने को एसपी ने कहा। इस दौरान एएसपी प्रशांत कुमार प्रसाद, सीओ पुलिस लाइंस अरुण कांत सिंह, प्रतिसार निरीक्षक बीएन गुप्ता आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृ...