बोकारो, दिसम्बर 16 -- गोमिया। गोमिया प्रखंड अंतर्गत कोनार डैम के निकट पुलिस महकमे के वरीय अधिकारियों एवं विभिन्न थाना प्रभारियों के साथ सोमवार को समीक्षा बैठक की गई। अध्यक्षता करते हुए एसपी हरबिंदर सिंह ने कहा कि यह क्षेत्र पूर्व में उग्रवाद प्रभावित रहा है, बावजूद इसके पुलिस पदाधिकारी एवं जवान लगातार त्योहारों सहित अन्य अवसरों पर पूरी तत्परता और जिम्मेवारी के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते रहे हैं। बताया कि पुलिस पर कार्य दबाव को कुछ हद तक कम करने तथा सकारात्मक वातावरण में समीक्षा करने के उद्देश्य से मनोरम एवं विहंगम स्थल कोनार डैम के समीप बैठक की गई। बैठक के दौरान पुलिस कार्य में आने वाली विभिन्न चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई। एसपी ने बताया कि आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए रक्षक ऐप को लागू किया गया है। साथ ही पेट्र...