गढ़वा, अगस्त 29 -- भवनाथपुर, प्रतिनिधि। शुक्रवार को पुलिस कप्तान अमन कुमार ने भवनाथपुर थाना के पुलिस निरीक्षक कार्यालय का औचक निरीक्षण किया। उस दौरान एसपी ने पुलिस निरीक्षक कार्यालय में अभिलेखों की रख रखाव, संधारण व केस डायरी की गहन जांच के साथ पुलिस कर्मियों की कार्यशैली की भी जांच की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को केस से संबंधित कई अहम दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में अंचल क्षेत्र में अपराध नियंत्रण में है। बिगत तीन वर्षों के दौरान अंचल कार्यालय में लंबित केस और इसके निष्पादन के लिए त्वरित कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है। उन्होंने कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में अंचल में चोरी, डकैती, लूट पाट और हत्याओं की घटनाओं में कमी आई है। उसे नियंत्रित करने के लिए पुलिस कर्मियों को सख्त निर्देश दिया ग...