संतकबीरनगर, नवम्बर 23 -- संतकबीरनगर, निज संवाददाता। एसपी संदीप कुमार मीना ने पुलिस लाइन में पुलिस झंडा दिवस के अवसर पर रविवार को ध्वजारोहण किया गया। इसके साथ ही स्वंय व अन्य पुलिसकर्मियों की वर्दी पर झंडा लगाया। एसपी ने डीजीपी के जरिए जारी संदेश को पढ़कर समस्त पुलिस अधिकारी, कर्मचारीगणों को सुनाया। सभी को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए पुलिस बल की गरिमा बनाए रखने के लिए प्रेरित किया। इसी तरह एएसपी सुशील कुमार सिंह ने पुलिस कार्यालय में ध्वज फहराकर उपस्थित समस्त अधिकारी, कर्मचारीगण को अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने, राष्ट्र ध्वज व पुलिस ध्वज की गरिमा बनए रखने के लिए प्रेरित किया। इसी क्रम में जनपद के समस्त थानों व कार्यालयों में पुलिस झंडा दिवस मनाया गया। महुली थाने पर पुलिस प्रतीक झंडारोहण कर दिलाई गई शपथ नाथनगर। उत्तर प्रदेश पुलिस बल...