मोतिहारी, नवम्बर 16 -- मोतिहारी। जिले में शांतिपूर्ण और शानदार तरीके से बिहार विधानसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए सभी पुलिसकर्मियों को बधाई दी है। उन्होंने कहा है कि बेहतर टीमवर्क का यह नतीजा है कि जिले में शांतिपूर्ण रुप से विधानसभा चुनाव को संपन्न कराया गया है। इसमें जिले के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर, थानाध्यक्ष, अन्य पुलिस अधिकारी व पुलिसकर्मियों ने बेहतर काम किया है। सभी कर्मियों को एक सुसेवांक से पुरस्कृत किया जाएगा। इसके साथ ही दिसंबर माह में सम्मान समारोह का आयोजन किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...