शामली, जुलाई 22 -- एसपी ने कैराना पहुंचकर कांवड़ ड्यूटी प्वाइंटों का किया निरीक्षण कर पुलिसकर्मियों की मुस्तैदी का जायजा लिया। रविवार की मध्यरात्रि करीब एक बजे शामली एसपी रामसेवक गौतम कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कैराना पहुंचे। उन्होंने कांवड़ मार्ग पर ड्यूटी प्वाइंटों का निरीक्षण किया और रात्रि में पुलिसकर्मियों की सतर्कता का जायजा लिया। वहीं, उन्होंने शिवभक्त कांवड़ियों से बातचीत करते हुए उनका कुशलक्षेम भी जाना। एसपी ने निर्देशित करते हुए कहा कि कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए हम कटिबद्ध है। ड्यूटी में लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...