मोतिहारी, जून 26 -- पीपराकोठी। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बुधवार को पीपराकोठी थाना का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर का अवलोकन किया एवं विभन्नि अभिलेखों के रख रखाव आदि बिंदुओं की जानकारी ली। इस क्रम में एसपी ने हत्या, लूट डकैती, एनडीपीएस, एससी-एसटी, मद्द निषेध, पुलिस पर हमला आदि कांडों की समीक्षा की। उन्होंने अनुसंधानकर्ता पदाधिकारियों को लंबित कांडो के त्वरित निष्पादन का निर्देश दिया। इस दौरान कहा कि अपनी समस्या को लेकर थाने आने वाले हर नागरिक को उनकी समस्या को सहानुभूति पूर्वक सुने और न्याय दिलाने में उनकी सहायता करें। मौके पर डीएसपी सदर 2 जितेश पाण्डेय, प्रभाग निरीक्षक सहित अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...