छपरा, जून 4 -- कोपा । कोपा थाने में पुलिस आपके द्वार कार्यक्रम में पहुंचे डा.कुमार आशीष ने मानवता का परिचय देते हुए पुलिस की गाड़ी से बच्ची को इलाज के लिए छपरा भेजा। बच्ची कोपा गाँव के जितेंद्र कुमार राम की पुत्री अंशु कुमारी बताई गई है। जानकारी के अनुसार पति की शिकायत लेकर कोपा थाने में जितेंद्र कुमार राम की पत्नी मंजू देवी पहुंची थी। उस समय एसपी डॉ कुमार आशीष कोपा थाने के कार्यालय प्रकोष्ठ में बैठे थे। महिला गुहार लगाने वहां पहुंच गई। महिला ने कहा कि उसके पति परिवार को नहीं देखते। बेटी की तबीयत कई दिनों से खराब है। इलाज के लिए पैसे नहीं हैं। एसपी ने उसके दुखड़े को पूरी तल्लीनता के साथ सुना। उसके बाद कोपा थानाध्यक्ष को उसके पति को बुलवाने का निर्देश दिया। उसके पति को समझाया तथा एक लाख रुपये का बांड भी भरवाया। एसपी ने पुलिस की गाड़ी से इलाज...