अंबेडकर नगर, अप्रैल 11 -- अम्बेडकरनगर। एसपी केशव कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में परेड की सलामी लेने के साथ ही शस्त्रागार, डायल-112, क्वार्टर गार्ड एवं पुलिस लाइन का निरीक्षण भी किया। पुलिसकर्मियों को विपरीत परिस्थितियों में शस्त्रों को खोलने व जोड़ने का अभ्यास अपने समक्ष कराने के साथ ही पीआरवी वाहनों में जरूरी उपकरण हमेशा रखने के निर्देश दिए। आदेश कक्ष में विभिन्न रजिस्टरों एवं अभिलेखों का निरीक्षण कर अद्यतन रखने के निर्देश सम्बन्धित को दिए। मौके पर क्षेत्राधिकारी लाइन व प्रतिसार निरीक्षक मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...