सोनभद्र, अक्टूबर 25 -- सोनभद्र, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा और क्षेत्राधिकारी नगर सुधीर कुमार मिश्र ने गुरुवार की रात पिकेट ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया। उन्होंने सतर्क दृष्टि बनाए रखने का संबंधितों को निर्देश दिया। वहीं हिन्दुआरी और सुकृत चौकी पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया। एसपी अभिषेक वर्मा ने निरीक्षण के दौरान बढ़ौली चौराहा, शीतला चौक एवं हिन्दुआरी मोड़ पर ड्यूटी पर तैनात पुलिस कर्मियों का निरीक्षण किया। उन्होंने उनकी उपस्थिति, सतर्कता एवं ड्यूटी अनुशासन का परीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान एसपी ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग, गश्त के दौरान सजग रहने एवं आम जनता के प्रति विनम्र व्यवहार अपनाने के निर्देश दिया। साथ ही यातायात व्यवस्था एवं सुरक्षा व्यवस्...