सिमडेगा, जुलाई 20 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। एसपी एम अर्शी ने रविवार को पांच थाना प्रभारियों का स्थानांतरण एवं पदस्थापन किया है। उन्होंने थानेदारो को अगले 24 घंटे के अंदर में नए पदस्थापन वाले थाने में योगदान देने का निर्देश दिया है। बताया गया कि हर्ष कुमार साह को कोलेबिरा थाना, संतोष कुमार राय को कुरडेग थाना, देवीदास मुर्मू को बोलबा थाना, शशि शंकर सिंह को केरसई थाना और विनय कुमार को बांसजोर ओपी में प्रतिनियुक्त किया है। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...