किशनगंज, दिसम्बर 8 -- पोठिया, निज संवाददाता पुलिस अधीक्षक सागर कुमार ने सोमवार को पहाड़कट्टा थाना का औचक निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने थाने की समग्र कार्यप्रणाली, सुरक्षा व्यवस्थाओं तथा विभिन्न लंबित मामलों की प्रगति की गहन समीक्षा की। निरीक्षण के दौरान एसपी ने थाना परिसर में प्रवेश करते ही सुरक्षा उपायों का अवलोकन किया और तैनात पुलिसकर्मियों से ड्यूटी की अद्यतन जानकारी प्राप्त की। उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि थाने की सुरक्षा व्यवस्था में किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और गश्ती व्यवस्था को हमेशा सक्रिय रखा जाए। थाना में पहुंचने पर एसपी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। निरीक्षण के क्रम में एसपी ने थाना कार्यालय में रखे जाने वाले विभिन्न अभिलेखों की जांच की। उन्होंने अभिलेखों के संधारण में पारदर्शिता और सुव्यवस्थित ...