शाहजहांपुर, दिसम्बर 5 -- पुलिस लाइन में शुक्रवार को आयोजित साप्ताहिक परेड में एसपी राजेश द्विवेदी ने सलामी ली और पुलिसकर्मियों को अनुशासन, एकरूपता और प्रोफेशनल आचरण बनाए रखने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी का व्यवहार ही विभाग की असली पहचान है, इसलिए कार्य में पारदर्शिता और संवेदनशीलता आवश्यक है। परेड के बाद एसपी ने पुलिस लाइन परिसर, डायल 112 कंट्रोल रूम, जीडी ऑफिस, शस्त्रागार और बैरकों का निरीक्षण कर आवश्यक सुधार के निर्देश दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...