शामली, नवम्बर 21 -- शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक एनपी सिंह ने शहर के नवीन पुलिस लाइन में आयोजित परेड का निरीक्षण किया। एसपी ने परेड की सलामी ली और इसमें शामिल अधिकारियों एवं पुलिस कर्मचारियों के टर्नआउट, ड्रिल कौशल तथा संपूर्ण अनुशासन का बारीकी से अवलोकन किया। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक ने पुलिस लाइन की परिवहन शाखा एवं यूपी-112 इकाई में तैनात वाहनों की स्थिति, संसाधनों की उपलब्धता और उनके रख-रखाव की व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी वाहन पूर्णतः कार्यशील स्थिति में रहें और नियमित देखभाल में किसी भी प्रकार की लापरवाही न हो। एसपी ने पुलिस लाइन परिसर में स्थित आरटीसी मैस, बैरक, पेयजल, स्वच्छता, विद्युत आपूर्ति और अन्य बुनियादी सुविधाओं का सघन निरीक्षण किया। प्रशिक्षण अभ्यर्थियों से सीधा संवाद कर उनकी समस्याओं, आवश्यकताओ...