चंदौली, अगस्त 29 -- चंदौली, संवाददाता। चंदौली शिविर पुलिस लाइन में एसपी आदित्य लांग्हे ने शुक्रवार को परेड की सलामी ली। इसके बाद परेड का निरीक्षण किया। निरीक्षण के पश्चात शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए परेड की दौड़ लगवाई। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया गया। एसपी ने प्रभारी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों और उसके उपकरणों की लगातार चेक करें। ताकि जरूरत पड़ने पर उसका इस्तेमाल करने में दिक्कत न हो। वहीं पीआरवी कर्मी अपने-अपने स्थान पर सतर्क दृष्टि रखते हुए आम जनमानस की सुरक्षा सुनिश्चित करें। इसके अलावा एसपी ने परेड में शामिल सभी जवानों से शस्त्रों की साफ-सफाई व खोलने व जोड़ने का भी अभ्यास कराया गया। शिविर पुलिस लाइन के निरीक्षण के दौरान क्वार्टर गार्ड, जीडी कार्यालय, कैश क...