बाराबंकी, मई 30 -- बाराबंकी। एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने शुक्रवार को रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में साप्ताहिक परेड की सलामी ली। परेड के बाद उन्होंने सभी पुलिसकर्मियों को शारीरिक व मानसिक रूप से फिट रहने के लिए दौड़ कराई और टर्नआउट की जांच कर अनुशासन बनाए रखने के लिए ड्रिल भी करवाई। इसके बाद उन्होंने यूपी-112 पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उनमें आवश्यक उपकरणों की उपलब्धता जांची और त्वरित रिस्पांस टाइम सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही ड्यूटी के दौरान सामने आने वाली समस्याओं पर भी चर्चा की गई। निरीक्षण के दौरान श्री विजयवर्गीय ने पुलिस लाइन स्थित बैरक, व्यायामशाला, सीपीसी कैंटीन, शस्त्रागार, परिवहन शाखा, प्रशिक्षु बैरक, आवासीय परिसर और भोजनालय का भ्रमण कर साफ-सफाई, भोजन की गुणवत्ता एवं अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके अ...