शाहजहांपुर, जनवरी 28 -- एसपी राजेश द्विवेदी ने एएसपी देवेंद्र कुमार, और सीओ सिटी पंकज पंत और सीओ सदर प्रयांक जैन के साथ आगामी 'बड़े लाट साहब' जुलूस के मार्ग का निरीक्षण किया। रिहर्सल में तैनात पुलिस कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। निरीक्षण में जुलूस मार्ग पर सुरक्षा, भीड़ नियंत्रण, यातायात डायवर्जन, बैरियर प्वाइंट, हाई-रिस्क व संवेदनशील स्थानों की पहचान, पैदल गश्त मार्ग और एम्बुलेंस एवं फायर यूनिट की उपलब्धता पर विशेष ध्यान दिया गया। एसपी ने संवेदनशील बिंदुओं पर अतिरिक्त पुलिस बल, दंगा नियंत्रण उपकरण और पर्याप्त कर्मियों की तैनाती सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। ड्रोन कैमरा एवं सीसीटीवी कवरेज की व्यवस्था की आवश्यकता भी रेखांकित की गई। यातायात सुचारू रखने के लिए वैकल्पिक मार्ग और पूर्व सूचना व्यवस्था की भी बात कही। भीड़ नियंत्रण और अनु...