जामताड़ा, जुलाई 29 -- जामताड़ा। नो हेलमेट नो पेट्रोल का अब सभी पेट्रोल पंप संचालक सख्ती से अनुपालन करेंगे। सड़क दुर्घटना को कम करने और व्यक्ति की जान बचाने के लिए यह पहल जरूरी है। यह कहना है एसपी राजकुमार मेहता का। सोमवार को उन्होंने पुलिस मुख्यालय में जिला भर के पेट्रोल पंप संचालकों के साथ इसको लेकर बैठक की। जिसमें सुरक्षा मानक पर भी चर्चा किया गया। जिसका अनुपालन सभी पेट्रोल पंप संचालक को करना है। एसपी ने पेट्रोल पंप संचालकों से साफ कहा कि बिना हेलमेट किसी भी व्यक्ति को पेट्रोल नहीं दिया जाए, लोगों का जीवन अनमोल है। कहा कि आए दिन होने वाले सड़क हादसों में सबसे ज्यादा मौतें बिना हेलमेट बाइक चलाने वालों की होती हैं। इसकी गंभीरता को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है कि हेलमेट नहीं पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा। यह न...