श्रावस्ती, अप्रैल 12 -- श्रावस्ती, संवाददाता। भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर निरंतर निगरानी बनाए रखने के लिए एसपी ने सीमा का निरीक्षण किया। इस दौरान नागरिकों से बातचीत करके संदिग्ध गतिविधियों को रोकने में मदद की अपील की। निरीक्षण के दौरान थाना सिरसिया क्षेत्र के चौकी राजपुर मोड़ पर भारी पुलिस बल के साथ मोटर साइकिल सवार होकर सीमावर्ती जंगल क्षेत्रों में गहन कॉम्बिंग अभियान चलाया। इस दौरान अभियान में संदिग्ध व्यक्तियों एवं वाहनों की व्यापक चेकिंग की। साथ ही जंगल एवं गांव के सीमावर्ती क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था की बारीकी से समीक्षा की। भ्रमण के दौरान एसपी ने पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सतर्क दृष्टि बनाए रखने, नियमित गश्त जारी रखने, एवं हर संदिग्ध गतिविधि की तत्काल सूचना देने का निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक ने स्थानीय नागरिकों के...