श्रावस्ती, सितम्बर 21 -- श्रावस्ती, संवाददाता। पुलिस अधीक्षक ने निर्माणाधीन थाना नवीन माडर्न व थाना गिलौला का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने निर्माणाधीन थाने के निर्माण प्रगति का जायजा लिया। साथ ही संबंधितों को जरूरी निर्देश दिया। पुलिस अधीक्षक राहुल भाटी शनिवार शाम को निर्माणाधीन नवीन माडर्न पुलिस थाना श्रावस्ती का निरीक्षण करने पहुंचे। एसपी ने नए भवन के निर्माण कार्य प्रगति का जायजा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य शीघ्र पूरा कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कार्य तय समय सीमा में पूरा कराएं। जिससे थाना परिसर का जल्द ही संचालन में आ सके और जनता को बेहतर पुलिस सेवाएं मिल सकें। इसके साथ ही उन्होंने थाना परिसर की साफ-सफाई, अभिलेखों का रख रखाव, महिला हेल्प डेस्क, सीसीटीएनएस कक्ष तथा थाना कार्यालय का जायजा लिया। इसके स...