हापुड़, मई 6 -- जनपद में सोमवार की शाम को पुलिस अधिकारियों और थाना प्रभारियों को सूचना मिली की थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाइक सवार तीन बदमाश फायरिंग कर फरार हो गए। एसपी ने तुरंत जनपद में नाकाबंदी स्कीम लागू कर दी। नाकेबंदी स्कीम के लागू होते ही जनपद की सीमाओं को आनन फानन में सील कर दिया गया। जनपद के सभी सीओ, थाना प्रभारी अपने अपने क्षेत्र के विभिन्न प्वाइंटों पर संदिग्ध लोगों और वाहनों की चेकिंग कर दी। चौकी प्रभारी भी पुलिस टीम के साथ संदिग्ध की तलाश में जुटे रहे। हालांकि बाद में पुलिस कर्मियों को पता चला कि नाकेबंदी स्कीम को लेकर पुलिस की सतर्कता को परखा गया है। सोमवार की शाम को थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में बाइक सवारों द्वारा फायरिंग की सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष प्रताप सिंह मोदीनगर रोड पर सरावा पुलिस चौकी पर भोजप...