उन्नाव, सितम्बर 6 -- सफीपुर। एसपी ने शनिवार को सफीपुर कोतवाली के नवनिर्मित द्वार एवं कक्ष का फीता काटकर शुभारंभ किया। उद्घाटन कार्यक्रम में एसपी दीपक भूकर ने कहा कि नवनिर्मित द्वार और थाना प्रभारी कक्ष के नवीनीकरण से कानून-व्यवस्था और सुरक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी। साथ ही फरियादियों एवं आगंतुकों को सुविधाजनक माहौल मिलेगा। नगर में आए दिन लगने वाले जाम की समस्या पर एसपी ने सीओ को निर्देश दिए कि जिन स्थानों पर यातायात पुलिस की आवश्यकता है। उन्हें चिह्नित कर प्रस्ताव तैयार किया जाए। जिससे जाम की समस्या से निजात मिल सके। उन्होंने यह भी बताया कि परियर पुलिस चौकी को थाने के रूप में विस्तारित करने का प्रस्ताव तैयार कर लिया गया है। जिसे मंजूरी मिलते ही अमल में लाया जाएगा। सामाजिक कार्यकर्ता नागेंद्र सिंह सेंगर ने एसपी को गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया...